Photo credit by google.com |
अमरबेल
अमरबेल क्या है इसके क्या क्या फायदें हैं कहाँ पाया जाता है l आज मैं इसके बारें में पूरी जानकारी के साथ, इसके फायदे के बारें में बताने जा रहा हूँ l
अमरबेल एक बेहतरीन जड़ी बूटी है l जो औषधी गुण से भरपूर होती है l यह बेल पेड़ो के ऊपर पायी जाती है l और यह पीले रंग के होतें हैं l इंग्लिश में इसे कस्कूटा ( Cuscuta ) कहतें हैं l यह बेल इतनी ताक़तवर होती हैं कि पेड़ों को भी नहीं पनपने देती हैं l यह पेड़ों का सारा पोषण सोखने के साथ साथ उसके सारे पोषख तत्त्व अपने अंदर खींच लेती हैं l परन्तु यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होती हैं l
Photo credit by google.com |
अमरबेल के संरचना
अमरबेल अकसर पेड़ों के टहनियों पर पायी जाती हैं l यह बहुत कोमल रसीली हरी बेल होती है l यह लगभग पुरे भारतवर्ष में पायी जाती है l अलग अलग राज्यों में अमरबेल को आकाश बली, स्वर्णलता, निर्मली, अलोक लता, अमरबेल रसबेल, आकाशबेल, दोडर, अँधाबेल आदि नामों से जाना जाता है l अमरबेल पेड़ की जड़ व पेड़ की टहनियों से निकलती है l इसका मिट्टी से कोई लेना देना नहीं होता है l इसकी टहनी को किसी पेड़ पर फेक दो ये वही पनपने लग जाती है l यह पेड़ का रस चूस कर बढ़ने लग जाती है l अमरबेल गहरे पीले हरी रंग में पायी जाती है l अमरबेल का आयुर्वेद में विशेष स्थान है l
अमरबेल के फायदे
गंजेपन के लिए - गंजेपन होने पर या बाल झड़ने पर 30 gm अमरबेल को पीसकर उसमे 2 चमच्च तिल को तेल मिलाकर सिर पर मसाज करने से बाल झड़ने रूक जाते हैं और टूटे बाल पुनः आ जाते हैं l रोज अमरबेल को पीसकर बाल धोने से जल्दी फायदा होता है l अमरबेल रूसी और जू दूर करने के लिए सक्षम औषधि है l
गठिया और जोड़ो के दर्द के लिए - अमरबेल को पीसकर लेप बना लें l गठिया या जोड़ो का दर्द जिस जगह पर दर्द हो रहा हो यह लेप लगाकर पट्टी बाँध लें l इससे जल्दी ही आराम मिलेगा l
बबासीर ठीक करने में - बबासीर होने पर 20 gm अमरबेल को रस, 5 gm जीरा पाउडर, 4 gm काली मिर्च पाउडर को एक गिलास पानी में मिलकर सुबह-शाम 3 दिन तक लेने से खुनी और वादी दोनों प्रकार के बबासीर में बहुत आराम मिलता है l
चोट लगाने पर - अमरबेल पीसकर एक चमच्च गाय के घी के साथ चोट या घाव के चारो ऒर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है और दर्द भी नहीं होता है l
बच्चो की लम्बाई बढ़ाने में - अमरबेल का रस निकलकर दूध में मिलकर बच्चो को पिलाने से लम्बाई बहुत तेजी से बढ़ने लगाती है l
पेट के कीड़े मारने में - अमरबेल को पीसकर 5 gm पानी में मिलकर पिने से पेट के कीड़े मर जाते हैं l
Useful information Baba👌
जवाब देंहटाएंइसी तरह और भी जानकारी साझा करता रहुन्गा l
हटाएंNice research
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंअच्छी जानकारी साझा की है आपने ...
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, दिगंबर जी
हटाएंUseful information bharat ji
जवाब देंहटाएंThank you so much sanjay ji, koshish rahegi esi tarah aur jankari share karta rahun
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी ,ये बेल किसी खास पेड़ पर ही होती है क्या ,कहाँ पाई जाती है।धन्यवाद
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ज्योति जी, यह बेल ज्यादातर गाँव मे किसी भी पेड़ पौधे पे पायी जाती हैं l
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंTechnical Seo
जवाब देंहटाएंKya matlab technical seo @blogger improver
हटाएंimportant information
जवाब देंहटाएंHanji
हटाएं